आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी। बिलासपुर की हर हरकत पर अब पुलिस की सीधी नजर रहेगी। इसके लिए 76 कैमरे हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखेंगे। रोचक बात यह है कि इनमें एएनपीआर यानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे शामिल हैं, जो गाड़ी वालों की हर हरकत को रिकार्ड कर पूरा डाटा रखेंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे कैमरे भी हैं, जो जूम करके काफी लंबी दूरी पर भी स्पष्ट रूप से ट्रेस कर लेते हैं। इन सभी कैमरों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
जहां एक समय में करीब 60 कैमरे एक साथ चैक किए जा सकते हैं। यहां विशेष रूप से पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि जिला में यदि कोई आपराधिक घटना होती है, तो उसे इन कैमरों की मदद से ट्रेस किया जा सकता है। साथ ही कंदरौर से घागस तक के 13 किलोमीटर के एरिया में विशेष रूप से पुलिस की रात्रि गश्त लगाई गई है।