आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
29 नवंबर। काफी सालों से सुप्त अवस्था में पड़ी बिलासपुर की प्रमुख खेल हाॅकी को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए गठित हाॅकी बिलासपुर संघ ने अपनी गतिविधियों को गति प्रदान कर दी है। इसी कड़ी के तहत हाॅकी बिलासपुर की पहली बैठक जिला प्रधान डा. पंकज की अध्यक्षता में लुहणु क्रिकेट मैदान में संपन्न हुई। बैठक में हाॅकी बिलासपुर से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव अंजना राॅव और पुलकित शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2021 जिस प्रकार पुरूष वर्ग की टीमों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया। ठीक इसी तर्ज पर महिला वर्ग हाकी के तीनो फार्मेट में भी हाॅकी बिलासपुर टीमें शिद्दत से शिरकत करेंगी। वहीं अपने संबोधन में जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर में हाॅकी खेल को निरंतर ऊंचाई मिल रही है।
जिसके लिए सभी हाॅकी बिलासपुर के पदाधिकारी और खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैदान में बच्चों को सीखाने के लिए प्रशिक्षकों के साथ सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव काम आ रहा है। हाॅकी मैदान में निरंतर बढ़ रही बच्चों की संख्या इस बात की साक्षी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी आड़े आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में महिला वर्ग की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होना तय है। इन तीनों फार्मेट में बिलासपुर की टीमें अपनी दावेदारी मजबूती से प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि हाॅकी के मैदान में बेटियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जो कि भविष्य में हाॅकी खेल के लिए शुभ संकेत है। डा. पंकज ने आश्वस्त किया कि जो बच्चे रोजाना प्रेक्टिस करने के लिए मैदान में आ रहे हैं उनके लिए किसी न किसी प्रकार की रिफ्रेशमेंट हाॅकी बिलासपुर की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
वहीं इस बैठक में हाॅकी खेल के प्रसार प्रचार को डिजीटल तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अनिरूद्ध शर्मा को सोशिल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं संघ के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी हाॅकी खेल के उत्थान को लेकर अपने अमूल्य सुझाव दिए। इस बैठक में प्रधान हाॅकी बिलासपुर डा. पंकज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, महासचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपप्रधान यशवंत चैहान संजीव डोगरा, संयुक्त सचिव अंजना राव, पुलकित, दीपक शर्मा, थुमण ठाकुर, कर्ण चंदेल तथा विशाल जगोता सचिव बिलासपुर क्रिकेट संघ विशेष तौर पर मौजूद रहे। हाॅकी बिलासपुर के प्रधान डा. पंकज शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में खेल को अहमियत देने वाली कहलूर सेवा विकास संस्थान के तत्वावधान में डियारा माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में चली खेल गतिविधियों को भी सुचारू चलाया जाएगा। जिसके लिए बिलासपुर क्रिकेट संघ का सहयोग लिया जाएगा तथा डियारा में हाॅकी बिलासपुर सेंटर को भी चलाया जाएगा। यहां पर पेश आने वाली जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।