आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक,मिश्रा, बिलासपुर
28 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी बहादुरपुर धार पर बर्फबारी हुई है,जिससे पूरा क्षेत्र सफेद हो गया है।बता दे कि बहादुरपुर धार काफी पहाड़ी पर है तथा वहां पर पर्यटकों का आना- जाना लगा रहता है, लेकिन सीजन की पहली बर्फबारी से स्थानीय लोगों व पर्यटकों में काफी उत्साह है,जंहा पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है वंही निचले क्षेत्रों में काफी वर्षों यानी 16 सालों के बाद काफी बर्फबारी हुई है, जिससे निचले क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ गिरती रहती थी और निचले क्षेत्रों में बर्फ नहीं पडती थी, लेकिन काफी वर्षों के बाद अचानक बर्फ गिरी है,जिससे फसलों व बागबानी के लिए काफी फायदा होगा।बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र घुवावी छेता ,गतेड , त्यामन , काटल में लगभग 16 वर्ष के बाद बर्फ देखने को मिली है।बर्फ पड़ने के बाद अब पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने बहादुरपुर धार का रुख कर दिया है व वहां पर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे रहे हैं।