आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की करलोटी पंचायत में जय दुर्गा माता मंदिर न्यास समिति के बैनर तले दो दिवसीय गुग्गा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें घुमारवीं क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजेवी राकेश चोपड़ा ने उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मंदिर कमेटी के प्रधान शांति स्वरूप शर्मा व पूरी कार्यकारिणी सदस्यों और भारी संख्या में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से मुख्यातिथि राकेश चोपड़ा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत रूप से रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में समाजसेवी राकेश चोपड़ा ने कहा कि मेले क्षेत्र की संस्कृति के परिचायक होते हैं। इन मेलों से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद लोगों का भारी संख्या में मेले में उमड़ना इस बात का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि इसी उत्साह को देखते हुए मेले के स्वरूप में बदलाव किया जाएगा। महिला मंडलों के अलावा युवक मंडलों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि इस मेले में खेलों को भी जोड़ा जाएगा, पहले ग्रामीण खेलों के लिए युवाओ को प्रेरित किया जाएगा फिर बड़े स्तर की खेलों का भी समायोजन इसमें होगा। राकेश चोपड़ा ने कहा कि आगामी 28 अगस्त से दो सितंबर से इसी स्थल पर कृष्ण लीला कार्यक्रम का आयोजन होगा। वृंदावन से कलाकार विशेष रूप से करलोटी में आकर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को गुणगान किया।
मुख्यातिथि राकेश चोपड़ा ने महिला मंडलों को 11 हजार दिए। वहीं समिति के प्रधान शांति स्वरूप शर्मा ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम सचिव दिनेश पटियाल, सदस्य उद्यो राम शास्त्री, वीरी सिंह, भाग सिंह चैधरी, मुख्य सलाहकार जोगेंद्र सिंह पटियाल, राज कुमार कश्यप, सुबेदार प्रदीप कुमार शर्मा, विद्या सागर शर्मा, नंद लाल धीमान, किशोर पटियाल, संजीव शर्मा, जीवन कुमार शर्मा, अंकु आदि मौजूद थे।