नर्सरी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा
बिलासपुर, 27 जुलाई। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। एक तरफ जहां मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी महिला खिलाड़ियों ने देश-विदेश में शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का डंका मनवाया वहीं इसी नर्सरी के पुरुष खिलाड़ी ने भी विदेश में अपनी खेल प्रतिभा का डंका बजाकर देश, राज्य, जिला व नर्सरी का नाम रोशन किया।
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने बताया कि नर्सरी के खिलाड़ी आरव ने गत 15 से 24 जुलाई तक बेहरीन में सम्पन्न हुई अंडर 20 कनिष्ठ पुरुष वर्ग की ऐशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। आरव ने भारतीय टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
स्नेहलता ने आरव को बधाई देते कहा कि आरव के प्रदर्शन से वो खुश हैं व उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी आरव अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर नर्सरी के साथ जिला व देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनकी नर्सरी के अन्य महिला व पुरुष खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश-विदेश से मेडल लाएंगे।
आरव बेहरीन से गत सोमवार को मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी पहुंचे, जहां कोच स्नेहलता, अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी सचिन चौधरी, आरव की माता व पिता सुनील चौहान, दादा- दादी, जगदीश ठाकुर पूर्व प्रधान मोरसिंघी पंचायत व भारतीय रेलवे टीम के कोच संगीता, अमन , सुरेंद्र राठी, नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय व अन्य खिलाड़ियों के साथ भरतीय रेलवे टीम की खिलड़ियों ने आरव का स्वागत किया।