आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । बिलासपुर में एम्स के लोगों को अब अस्पताल में एम्स विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के डाक्टर अब अपनी सेवाएं नहीं देंगे। इन डाक्टर्स ने बिलासपुर अस्पताल में ओपीडी में अपनी सेवाएं देने से साफ इनकार किया है। अभी हाल ही में पूर्व विधायक द्वारा एम्स के चिकित्सकों के साथ किए गए कथित अभद्र व्यवहार के चलते एम्स प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
एम्स के चिकित्सकों ने अब केवल मात्र एम्स में ही अपनी ड्यूटी देने की बात कही है। बिलासपुर अस्पताल एम्स के चिकित्सकों द्वारा जून 2021 को अपनी सेवाएं देना शुरू की थी। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लोगों को ईएनटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ओबीजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक व जनरल मेडिसिन के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं देने के लिए एम्स चिकित्सक पहुंच रहे थे। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर प्रशासन द्वारा बाकायदा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोस्टर भी निर्धारित किया गया था।