बिलासपुर: अंडर-18 महिला यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में मोरसिंगी के 6 खिलाड़ी लेंगे भाग, टीम रवाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। आगामी 30 जुलाई से 10 अगस्त तक अंडर-18 महिला यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप नॉर्थ मैसिडोनिया में आयोजित हो रही है, जिसमें भारत की अंडर-18 महिला यूथ टीम भी भाग लेने की लिए आज रवाना हो गई।

चेतना अंडर-18 भारतीय टीम की कप्तान।

 

भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव व टीम डेलीगेट चीफ तेजराज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम में 6 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की हैं। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की गुलशन शर्मा, चेतना देवी, कृतिका ठाकुर, जस्सी, पायल व संजना कुमारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी भी हिमाचल प्रदेश की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी व गोलकीपर चेतना को सौंपी गई है।

भारतीय हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे, भारतीय हैंडबाल संघ के अध्यक्ष जगनमोहन राव, महासचिव तेजराज सिंह, कोशाध्यक्ष विनय सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी ने भारतीय टीम को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हिमाचल प्रदेश की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की स्टार खिलाड़ी चेतना इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। चेतना हाल ही में कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई 16वीं एशियन महिला कनिष्ठ चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रही थी व इसी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीत वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने कहा कि एक फिर भारतीय टीम में नर्सरी की 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जोकि उनके लिए गर्व की बात है। ये सभी खिलाड़ी सुबह शाम दिल लगा कर हैंडबॉल की बारीकियां सीखते है, जिसका यह असर है कि इनका चयन फिर से भारतीय टीम में हुआ है।

उन्होंने कहा कि चेतना के अलावा गुलशन, कृतिका, जस्सी, पायल व संजना भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है व अपने शानदार खेल प्रदर्शन कर नर्सरी का नाम रोशन कर चुकी है। स्नेहलता ने कहा कि भारतीय टीम में चेतना, गुलशन, कृतिका, जस्सी, संजना, पायल के चयन पर वो बेहद खुश है व उन्हें पुरी उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी ये खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी।

हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा व अन्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *