आवाज ए हिमाचल
29 अप्रैल। छावनी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए छावनी प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। छावनी में स्थित सभी दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस की नीति अपनाने के लिए प्रेरित किया है। डलहौजी छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिये की ओर से जारी आदेशों के तहत विभिन्न स्थानों पर चस्पां की गई सूचना में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के चलते डलहौजी छावनी के सभी नागरिकों का बिना मास्क पहनने घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। मास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। वहीं मुख्य अधिशासी अधिकारी राहुल गजभिये ने डलहौजी छावनी के दुकानदारों को भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शनिवार व रविवार को बंद रखने, बिना मास्क किसी भी ग्राहक को सामान न देने के आदेश दिए गए हैं। यदि कोई भी दुकानदार ग्राहक को बिना मास्क के सामान देते पाया जाता है तो उस दुकानदार को भी जुर्माना लगाया जाएगा।
छावनी के मुख्य अधिशाषी अधिकारी राहुल गजभिये ने बताया कि डलहौजी छावनी के प्राइमरी स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। स्कूल में 15 बिस्तर लगाए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमितों को यहां आइसोलेट किया जा सके। उन्होंने लोगों से बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने व कोरोना से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से पालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र के लोग चिन्हित की गई दुकानों से फोन पर संपर्क कर दैनिक उपयोग के सामान को होम डिलीवरी के माध्यम से सीधे घर पर भी मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए छावनी क्षेत्र को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है।