आवाज़ ए हिमाचल
लंदन। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच से पहले ही यह माना जा रहा था कि इंग्लिश टीम मुकाबला अपने नाम करेगी। मैच के तीसरे दिन कुछ वही देखने को मिला। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट के बड़े अंतर से पराजित करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में सबसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी में ओली पोप ने दोहरा शतक जमा दिया। उनके अलावा बेन डुकेट ने भी बेहतरीन शतक जड़ते हुए 182 रनों की पारी खेल डाली। इन सबके बीच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जो 146 सालों के टेस्ट इतिहास में किसी ने नहीं बनाया। वह इंग्लैंड के लिए बैटिंग नहीं कर पाए और गेंदबाजी भी नहीं की। इसके अलावा न ही कीपिंग की।
ऐसा करने वाले स्टोक्स दुनिया के पहले कप्तान बन गए। वह इस मैच में सिर्फ फील्डिंग करते दिखे। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई कप्तान बैटिंग और गेंदबाजी, कीपिंग कुछ भी नहीं करते हुए सिर्फ फील्ड पर आया हो। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 172 के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया था। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने धमाका करते हुए आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 524 रन बनाते हुए अपनी पहली पारी घोषित कर दी। आयरलैंड ने दूसरी पारी में खेलते हुए नौ विकेट पर 362 रन बनाए और इंग्लैंड को जीतने के लिए 11 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि आयरलैंड ने पारी से हार बचा ली।