आवाज ए हिमाचल
12 जून। बिना मंजूरी सेल्फ पेसड लर्निंग के 32 कोर्स चलाने पर बद्दी स्थित आईईसी विश्वविद्यालय (विवि) पर 11 लाख रुपये जुर्माना लगा है। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की अदालत में शुक्रवार को मामले की सुनवाई हुई। आयोग ने इन कोर्सेज में दाखिला लेने वाले 3063 विद्यार्थियों को रेगुलर कोर्स में लाने के निर्देश दिए हैं। विवि में मूलभूत सुविधाओं और फैकल्टी की जांच के लिए अंतरिम कमेटी भी बनाई गई, जो एक माह में रिपोर्ट देगी।
आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि यूजीसी ने निजी विश्वविद्यालयों में डिस्टेंस एजूकेशन और कोर्सपोंडेंट के कोर्स करवाने पर रोक लगाई है। आईईसी विवि ने बीते वर्ष डिस्टेंस एजूकेशन के कोर्सिज का नाम बदलकर सेल्फ पेसड लर्निंग के तहत 32 कोर्स शुरू कर दिए। सरकार से इन कोर्सों का फीस स्ट्रक्चर भी मंजूर नहीं करवाया।
आयोग के ध्यान में जब मामला आया तो विवि प्रबंधन ने इन कोर्सों को चलाने के लिए मंजूरी देने का आवेदन किया, जिसे आयोग ने नामंजूर कर दिया और विवि प्रबंधन पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विवि में यह कोर्स चल रहे हैं। बहुत समय पहले हिमाचल विवि ने भी फौजियों और लड़कियों के लिए ये कोर्स शुरू किए थे।