बिजली शुल्क कम करे सरकार, हिमाचल ड्रग मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने सीएम से मांगी राहत

Spread the love

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। हिमाचल ड्रग मेन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उद्योग हित में बिजली शुल्क की बढ़ी दरों, लीज की अवधि को कम करने के निर्णयों को तत्काल वापस लेने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश व मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने तीन अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए औद्योगिक विकास के लिए कारगर कदम उठाने का आग्रह किया है। एचडीएमए ने आधारभूत ढांचा, कनेक्टिविटी के मुद्दे पर सरकार से तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए युद्ध स्तर पर प्रयास करने को कहा है, ताकि प्रदेश की उद्योग जगत में बिगड़ती छवि को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित बीबीएन क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।हालात ये हैं कि चंडीगढ़, पंचकुला, मोहल्ली और यहां तक कि पिंजौर, कालका, रोपड़ और न्यू चंडीगढ़ जैसे नजदीकी शहरों से बद्दी पहुंचने के लिए तीन घंटे का समय लग रहा है।

उद्योगों के कर्मियों के रोजाना आने-जाने में ही चार-पांच घंटे बीत रहे हैं। एचडीएमए के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्युत ड्यूटी में बढ़ोतरी कर उद्योगों की कमर तोड़ दी है। यह बढ़ोतरी दो से 24 फीसदी तक की है। मंदी के इस दौर में एमएसएमई फार्मा उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है। यही नहीं, नई और विस्तारित इकाइयों को दिया गया पैकेज भी वापस ले लिया गया है, जो उद्योग की परेशानियों को और बढ़ाने वाला है। एचडीएमए ने लीज अवधि को 99 वर्ष से घटाकर 40 वर्ष करने के निर्णय को औद्योगिक विकास के लिए घातक करार दिया है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *