‘बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारियों के घर पसरा अंधेरा’

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कांगड़ा। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने आज अपने प्रेस को जारी किए एक बयान में कहा कि जहां एक लाख से ऊपर परिवारों को सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करके रोशनी प्रदान की है वहीं हर घर रोशन करने बाले बिजली विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ न मिल पाने की बजह से रिटायर कर्मचारियों के घर अभी भी अंधेरा पसरा है।

जिला प्रधान ने कहा कि सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के तहत 1 अप्रैल से हिमाचल में कर्मचारियों की एनपीएस की कटौती बन्द है, परन्तु बिजली बोर्ड सरकार के आदेशों की नजरअंदाजी कर अपने विभाग में लगातार कर्मचारियों की एनपीएस कटौती जारी रखे हुए हैं, जबकि अन्य विभागों में जीपीएफ कटौती शुरू भी हो गई है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई पुरानी पेंशन बहाली की एसओपी में सभी बोर्ड और निगम पर इसे लागू किया गया था परन्तु 3 माह के बाद भी वित्त विभाग ने इसकी अप्रूबल अभी तक बिजली बोर्ड को नही दी है।

जिला प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को न्यूतम पेंशन हर रिटायर कर्मचारी को देने की बात हाई पावर कमेटी में कही थी जिससे यह संकेत मिलता है कि मुख्यमंत्री हर रिटायर कर्मचारी का दर्द समझते है, परन्तु यह खेद का विषय है कि खुद पेंशन के हकदार अधिकारियों को कर्मचारियों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है जिला प्रधान ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के घर पसरा अंधेरा पुरानी पेंशन बहाली की अधिसूचना से दूर करें, जिससे विपदा के समय रात दिन काम करने बाले इस बर्ग की अनदेखी ना हो और उनका हौंसला बना रहे मन्हास ने कहा कि अगर अगले 2 दिन में अधिसूचना करने में बोर्ड सफल नहीं होता है तो कांगड़ा के सभी विद्यायकों से इस अधिसूचना के विषय में मिलने का उनका महासंघ मन बना चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *