आवाज ए हिमाचल
03 जून। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डमटाल ने बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 55 हजार रुपए जुर्माने वसूला किया है। जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन कुमार ने कहा कि उन्हें सूचनाएं मिल रही थी के डमटाल, मिलवां क्षेत्र में अधिकतर भारी भरकम वाहनो में क्षमता से भी अधिक मटीरियल भरकर ले जाया जा रहा था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी रूप सिंह और उनकी पुलिस टीम को साथ लेकर मिलवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर शाम से लेकर सुबह 6 बजे तक नाका लगाया गया। इस दौरान विना परमिट,विना पसेंजर लिस्ट वाहनों के चालान भी काटे गए। इस कार्यवाही में अधिकतर चालान पंजाब क्षेत्र से रेत बजरी भरकर हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे ओवरलोड वाहनों के काटे गए।