आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। पिछले दो दिनों से प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश व जगह जगह हो रहे भूस्खलन के चलते पर्यटक प्रदेश आने से कन्नी काटने लगे है। रविवार को हर समय वाहनों की रेलमपेल से भरा रहने वाला पिंजौर-परवाणू बाईपास सूना नजर आया। परवाणू से लेकर द्त्यार व कोटी तक होटल व ढाबो में वो चहल पहल नहीं थी, जो आए दिन नजर आती है। इसी बीच टीटीआर चौक पर ट्रैफिक वन वे चलता रहा।
गौरतलब है की पिछले दो-तीन दिनों से दत्यार से लेकर आगे एनएच पर जगह जगह भूस्खलन होने की खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से जगह जगह पहुँच रही है, ऐसे में लोग सुरक्षा को ध्यान रखते हुए यहां आने से कन्नी काटने लगे है, जोकि हालत देखते हुए ठीक भी है। पर्यटकों के ना आने से पिंजौर-परवाणू बाईपास में भी वाहनों की संख्या कम रही।