आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
28 सितंबर।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु के नेतृत्व में धर्मशाला में सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया, जिसमें युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं विजय इंद्र कर्ण, मनोज मेहता, युकां नेता गोल्डी चौधरी, अक्षित मैणी, जितेंद्र धीमान सहित अन्य मौजूद रहे। युकां का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि सरकार उनकी ओर ध्यान देने के बजाय बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है, जो कि प्रदेश के युवाओं से सरासर अन्याय है। युकां का कहना है कि युवाओं के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा और सरकार ने बाहरी राज्यों के लोगों को दी गई नियुक्तियों बारे उचित निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। युकां के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और पुतला जलाने का प्रयास किया, तब तक पुलिस कर्मी भी मौका पर पहुंच चुके थे। पुतला जलाने से रोकने के दौरान युकां पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों में धक्कामुक्की भी हुई। धक्कामुक्की के दौरान माहौल बिगड़ा था, लेकिन बाद में शांत हो गया। इसके उपरांत युकां ने कागज एकत्रित करके आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने पुतला नहीं जलाने दिया।
प्रदेश युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन जयराम सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं पर मेहरबान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से अन्याय युकां सहन नहीं करेगी तथा जिस तरह से प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दे रही है, उसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।जिला युकां अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार का ध्यान गैर हिमाचलियों को रोजगार देने पर है। प्रदेश के युवा आवेदन करते हैं, लेकिन नौकरियां बाहरी राज्यों के युवाओं को दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, सरकार ने बाहरी राज्यों के युवाओं को रोजगार देने पर उचित निर्णय नहीं लिया और 10 दिन के भीतर कंडक्टर भर्ती का परिणाम नहीं निकाला तो युकां प्रदेश स्तर पर आंदोलन उग्र करेगी तथा सीएम आवास सहित विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।