नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं न्यायालय सत्र खुलने पर जताया आभार
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं न्यायालय सत्र खुलने पर नूरपुर बार एसोसिएशन ने वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया का स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके शर्मा ने वन मंत्री राकेश पठानिया को शाल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय मंजूर करवाकर इलाके की लंबित मांग को पूरी किया है। नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, पुलिस जिला मुख्यालय का दर्जा दिलवा कर नूरपुर का खोया हुआ नूर वापिस लाने का प्रयास किया है। बुद्धिजीवी वर्ग व स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर के मौजूदा परिसर को कोर्ट कांप्लेक्स बनाया जाएगा, ताकि शहर को आर्थिक रूप में मजबूत बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि अब नूरपुर, ज्वाली, इंदौरा व फतेहपुर के लोगो को नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलने से सुविधा मिलेगी। बार एसोसिएशन की मांग पर नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय मंजूर करवाया है तथा अब अधिवक्ता आगामी विधानसभा चुनाव में दलगत राजनीति से उठकर उन्हें समर्थन दें।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके शर्मा ने नूरपुर में अतिरिक्त जिला एवं जिला सत्र न्यायालय मंजूर करवाने पर वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पठानिया ने एसोसिएशन की लंबित मांग को पूरा किया है व आने वाले विधानसभा चुनाव में पठानिया का समर्थन किया जाएगा।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, अधिवक्ता रवि पूरी, अतुल गुप्ता, एमएस जम्वाल, अशोक शर्मा, जीएस मंडयाल, आशुतोष शर्मा, राम लाल शर्मा, सिद्धांत शर्मा, ज्ञान सिंह ठाकुर व एससी पूरी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।