आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में 7 जनवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। 8 जनवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावनाएं अवश्य हैं, लेकिन जिस दिसम्बर और जनवरी माह में बर्फबारी हो जानी चाहिए थी, वहीं पर धूप खिली हुई है, जिससे न केवल स्थानीय लोग अपितु पर्यटकों के साथ किसान-बागवान भी चिंतित हो उठे हैं। सेबों के लिए चिलिंग ऑवर्स पूरे नहीं होंगे, वहीं बर्फबारी व बारिश न होने के कारण अन्य फसलों पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा।
मौसम विभाग ने मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर के पावंटा साहिब और धौलाकुआं सहित सोलन के बद्दी-नालागढ़ में धुंध की संभावना जताई है, जबकि प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में आगामी 6 जनवरी तक कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 4 दिनों में मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर (धौलाकुंआ व पांवटा साहिब) और जिला सोलन (नालागढ़ व बद्दी) में घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह के समय सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है क्योंकि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी के कम होने की संभावनाएं हैं, जिससे दृश्यता में कमी आएगी। ऐसे में सेबों के लिए चिलिंग ऑवर्स पूरे नहीं होने से किसानों-बागवानों में निराशा छाई हुई है।