आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
25 अक्तूबर। कोरोना संकट के बाद अभी भी बाज़ारों में पूरी तरह से रौनक नहीं लौटी है और दुकानदारों को अभी भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । त्योहारों के चलते अब कहीं दुकानदारों को आशा की किरण नज़र आ रही थी कि पर अब इंद्र देव ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पूरे पहाड़ी क्षेत्र को धुंध की आगोश में लेकर बरसना शुरू कर दिया।
जिसके कारण बाज़ारों की रौनक एक बार फिर गायब हो गयी और सन्नाटा छा गया। जिसके कारण लोगों में करवा चौथ का जो उत्साह पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा था वो कहीं निराशा में बदलता दिखाई दिया। महिलाओं में इस खराब मौसम के चलते चन्द्र दर्शन देरी से होने के कारण निराशा रही ।