आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 9 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात जनजीवन पर कहर बरपा रही है। भारी बारिश से लगातार जानमाल के नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कुल्लू और बिलासपुर में बादल फटने की बड़ी आपदाओं के साथ चंबा, मंडी और शिमला जिले में भारी नुकसान के बाद अब शिमला जिले के चौपाल में चार मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई।
जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल बाजार में चार मंजिला भवन जमींदोज हो गया। इस भवन में किसी के भी हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। इस चार मंजिला भवन में धरातल की मंजिल में बार, पहली मंजिल में एक ढाबा और उससे ऊपर की दो मंजिलों में दो बैंकों की अलग-अलग शाखाएं थीं, जिनमें एक यूको बैंक और दूसरा हिमाचल प्रदेश भूमि विकास बैंक शामिल थे। यह घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे घटी। गनीमत यह रही कि यह घटना दिन के समय घटी, यदि रात को ऐसी कोई घटना घटती तो बड़ा हादसा पेश हो सकता था।
घटना घटने से 10 मिनट पहले घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने भवन से कुछ आवाजें सुनाई दी जिस पर जल्द से जल्द भवन को खाली करवा दिया था। लोगों की सूझबूझ से जानी नुकसान होने से टल गया।
सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी चेत सिंह व डीएसपी राम कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस दल तैनात कर दिया है, ताकि कोई और नुकसान न झेलना पड़े। सड़क मार्ग पर दरार बढ़ती जा रही है और मार्ग के ढहने की भी संभावना बनी हुई है। प्रशासन इस दौरान आसपास के भवनों की सुरक्षा के भी प्रबंधों में जुट गया है। पुलिस दल लोगों को इस स्थान से हटाने के प्रयासों में लगा हुआ है।