बेटे की शहादत से परिवार बेसुध, गम में डूबा कुपवी क्षेत्र
आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। कश्मीर के बारामुला जिले के सीरी इलाके के वनसीरन तारीपोरा जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि गोलीबारी में सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान कुलभूषण मांटा घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने गुरुवार को दम तोड़ दिया। शहीद कुलभूषण हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गौंठ गांव के रहने वाले थे।
चिनार कोर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना पूरे परिवार के साथ खड़ी है। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक घायल पाकिस्तानी दहशतगर्द उस्मान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान बारामुला निवासी आतंकी निसार अहमद भट को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक एके 74 राइफल, एक मैगजीन, 28 गोलियां तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी।
उपमंडल कुपवी की ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गौंठ निवासी कुलभूषण मांटा की शहादत की खबर से उपमंडल चौपाल और कुपवी गमगीन हो गया है। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। शहादत की सूचना के बाद उपमंडल कुपवी का प्रशासन उनके घर के लिए रवाना हो गया है। गांव में पंचायत प्रतिनिधि वह अन्य रिश्तेदार भी देर शाम उनके घर पहुंचना शुरू हो गए। इकलौते बेटे की शहादत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी को माता-पिता बेसुध हैं, तो वहीं बहनों और अन्य रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कुलभूषण मांटा के पिता का नाम प्रताप सिंह और माता का नाम दूरमा देवी है। वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी तीन बहने रेखा, किरण और रजनी हैं। इसमें दो बहनों रेखा और किरण की शादी हो चुकी है और रजनी अभी अविवाहित है। उनकी पत्नी का नाम नीतू कुमारी है और उनका ढाई महीने का पुत्र है। वह वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और 26 वर्ष की आयु में उन्होंने जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए राइफलमैन कुलभूषण मांटा ने शहादत हासिल की है। गांव के लोगों ने बताया कि वह बहुत की नेक दिल इंसान थे। उनकी मृत्यु से उपमंडल चौपाल और कुपवी में शोक की लहर है। एसडीएम कुपवी नारायण चौहान ने कहा कि शहीद की पार्थिव देह को शुक्रवार को हेलिकॉप्टर से कुपवी लाया जाएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया जाएगा।