28 जनवरी : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर उतर रहा था। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह वीएसआर एविएशन द्वारा संचालित लियरजेट-45 विमान था, जिसमें अजित पवार के अलावा एक निजी सुरक्षा अधिकारी, एक सहायक और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की वजह तकनीकी खराबी या लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ना बताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस, पुलिस और अन्य आपातकालीन टीमें पहुंचीं। विमान को काफी नुकसान पहुंचा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे के वक्त अजित पवार बारामती में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। उनके निधन की खबर से पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कई राजनीतिक नेताओं और नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार एक जमीनी नेता थे, जिनका जनता से गहरा जुड़ाव था। उनका असमय निधन बेहद दुखद है और इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।