आवाज ए हिमाचल
08 फरवरी।उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के लोअर बाजार में देर शाम गैस सिलेंडर लीक होने से दुकान का गोदाम जलकर राख हो गया।आग लगने से दुकानदार को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि मंदिर ट्रस्ट के फायर हाईड्रेंट से आग पर काबू पा लिया ,जिससे बाकी दुकानों को नुकसान से बचा लिया गया।चकमोह निवासी दुकानदार राजीव ने कहा कि वह वर्षों से संतोषी माता मंदिर दियोटसिद्ध के साथ रोट प्रसाद बनाने की दुकान करते हैं। शनिवार देर शाम वह गोदाम में रविवार के लिए रोट प्रसाद बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया।गैस रिसाव के कारण आग घी में लग गई और अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण गोदाम में रोट बनाने के लिए रखा सामान घी और अन्य सामान पूरी तरह जल गया।उन्होंने कहा कि गोदाम में चैत्र मास मेले में प्रसाद बनाने के स्टॉक रखा हुआ था,लेकिन आग के कारण सब कुछ जल गया है। व्यापार मंडल दियोटसिद्ध के प्रधान संजय कुमार ने कहा कि दुकान में आग लगने के बाद आस- पास के दुकानदारों ने दमकल विभाग को सूचित किया लेकिन मंदिर न्यास की ओर से बनाए गए फायर हाईड्रेंट टैंक से विभागीय कर्मियों के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद कोटला से पटवारी कुलदीप कुमार और दियोटसिद्ध पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर ने मौके का जायजा लिया। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने कहा कि आग लगने के कारण दुकानदार को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण गोदाम में आग लगी है। आग पर काबू पाया है।