बाबा क्यालू दंगल सुलयाली में पहलवानों ने दिखाया दमख़म

Spread the love

नूरपूर विधायक रणवीर सिंह, समाजसेवी संजय सौगुनी, सुधीर शर्मा रहे दंगल में मुख्यातिथि

आवाज़ ए हिमाचल 

 स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर की सुलयाली पंचायत में प्राचीन बाबा क्यालू दंगल का आयोजन हुआ। इस दंगल को गांव के बुजुर्ग आजादी से पहले से करवाते चले आ रहे है। इस दंगल की मान्यता है कि कभी पुराने समय में इस गांव में अक्सर आग लग जाया करती थीं। तब यहां गांव के बुजुर्गों ने बाबा सुखाली के आगे मन्नत मांगी कि गांव में आग लगना बंद हो जाए तो वह बाबा क्यालू के नाम का दंगल करवाएंगे। फिर गांव में आग लगना बंद हो गई। गांव के लोगों ने इस दंगल को मकोडजमन में करवाना शुरू किया था। कभी छोटे से दंगल के रूप में शुरू हुआ यह दंगल गामवासियों के सहयोग से आज एक विशाल दंगल का रूप ले चुका है। इस बार दंगल में नूरपूर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने मुख्यातिथि शिरकत की तथा इसके साथ सुधीर दा टाइल एक्सपर्ट के मालिक सुधीर शर्मा, समाजसेवी व वीडीसी सदस्य संजय सौगुनी ने विशेष मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिती दर्ज की। दंगल में बड़ी माली का मुकाबला एक लाख तीस हजार रुपए इनाम का बाबा फरीद दीनानगर और मोनू दहिया दिल्ली के बीच हुआ। जिसमे मोनू दहिया विजय रहे। छोटी माली पर 71-71 हजार रुपए इनाम का मुकाबला सोनू लम्बानाल और रजत ईरानी में हुआ जिसमे सोनू विजय रहा।

नूरपूर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने दंगल आयोजको को इस सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि यह दंगल हमारी पुरातन संस्कृति है और उस सहेजना हम सभी का दायित्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *