आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 8 मार्च। ऊना में बाथू की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने ऊना जिले के 7 अधिकारियों को तलब किया है।
एनजीटी ने उपायुक्त ऊना, एसई प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, जीएम इंडस्ट्री, असिस्टेंट इंजीनियर प्रदूषण बोर्ड, लेबर आफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज और डीआरओ ऊना से बाथू मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।
एनजीटी नई दिल्ली में इन सभी अधिकारियों की मंगलवार (आज) आनलाइन पेशी है, जिसमें ये अधिकारी इस पूरी घटना पर अपना-अपना पक्ष रखेंगे। एनजीटी ने इस मामले पर 2 उद्योगों जय गुरु जी और नोवाटेक का ब्योरा भी मांगा है और पूछा है कि ये उद्योग क्या विभागों के पास पंजीकृत थे या नहीं। क्या इन उद्योगों की कभी किसी अधिकारी ने जांच की या नहीं और यदि जांच की है तो उसकी रिपोर्ट भी पेश की जाए। मामले की जांच के विषय में भी जिलाधीश ऊना से सवाल-जवाब किए जाएंगे।