आवाज़-ए-हिमाचल
11 नवम्बर : स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने बाइक सवार युवक से 250 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है और आरोपी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने पुलिस थाना खैरी के तहत मदरोड़ी नाला के पास एएसआई की अगुवाई में नाका लगा रखा था।
इसी दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस ने युवक की तलाशी दौरान 250 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस टीम आरोपी से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कांगडा के डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की बीते माह में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरों कांगड़ा की टीम ने नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत सात मामले दर्ज किये गए है
जिनमे चार मामले जिला चंबा के है और तीन मामले जिला कांगड़ा के है। उन्होंने बताया की टीम का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा |