आवाज़ ए हिमाचल
15 दिसंबर। बांग्लादेश की आजादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेने के लिए बुधवार सुबह ढाका रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार श्री कोविंद बुधवार सुबह 3 दिन की यात्रा पर बंगलादेश के लिए रवाना हो गए। कोरोना महामारी के बाद राष्ट्रपति पहली बार किसी देश की यात्रा पर गए हैं। इस दौरान वह वार मेमोरियल में,
1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह बंगबंधु मेमोरियल भी जाएंगे। वह बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन वह विजय दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति ढाका में मुक्ति योद्धाओं और भारत के पूर्व सैन्य अफ़सरों से मुलाक़ात करेंगे। भारत और बंगलादेश वर्ष 2021 को मुजीब वर्ष के रूप में भी मना रहे हैं।