बसों के लिए भी बहाल हुआ कालका-शिमला नेशनल हाईवे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला- कालका राजमार्ग पर हल्के वाहनों के बाद बसों का परिचालन भी बहाल कर दिया गया है। सोलन के उपायुक्त मोहन शर्मा ने चक्की मोड के नजदीक बार-बार भूस्खलन की आशंका की वजह से सावधानी बरतते हुए यातायात को बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात से बसों की आवाजाही को भी शुरू कर दिया गया। हाईवे को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहने की सूरत में शुक्रवार सुबह सेब के ट्रकों और ट्रालों को भी गुजरने के लिए हरी झंडी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से मौसम भी स्थिर बना हुआ है। इस कारण राजमार्ग को बहाल करने में भी आसानी हुई। दीगर है कि चक्की मोड़ के नजदीक बार-बार भूस्खलन ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण की मुश्किलों को बढ़ा रखा था। मौजूदा परिस्थिति में सेब से लदे ट्रकों और ट्रालों को नाहन से डायवर्ट किया गया है।

सिरमौर मुख्यालय में लोगों के लिए भी हैवी ट्रैफिक परेशानी का सबब बना हुआ है। शहरवासियों को मात्र तीन किलोमीटर का सफर तय करने में भी 60 मिनट का वक्त लग रहा है। एक शहरवासी ने कहा कि तकरीबन 300 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर जाने के लिए ही आधा घंटा लग रहा। लिहाजा शिमला कालका- हाईवे पूरी तरह से बहाल होने की स्थिति में नाहन के लोगों को भी ट्रैफिक की परेशानी से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *