आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्टर बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को लीडार सर्वे में हरी झंडी मिल गई है। बल्ह में अब छोटे हवाई अड्डे की जगह अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार बल्ह में अब 3150 मीटर का रन-वे बन सकता है, जिससे यहां पर 320 सीटर के बड़े जहाज उतर सकेंगे।
इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी के सेरी मंच पर भाजपा की नामाकंन रैली के दौरान किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही इस सर्वे की रिपोर्ट मिली है और इस रिपोर्ट के आने के बाद सरकार की बल्ह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की दिशा में एक और बाधा को दूर हुई है।