आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। वीर सिंह स्पोर्ट युवा क्लब बल्ला कोटला द्वारा जिला सेवा खेल विभाग एवं सेवाएं के सौजन्य से बल्ला कोटला में चल रहा तीन दिवसीय कार्य शिविर रविवार को संपन्न हो गया।
इस दौरान कार्य शिविर में पौधारोपण, जल स्रोतों, खेल मैदान की सफाई सहित प्लास्टिक हटाओ आदि का कार्य शामिल किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचायती राज जिला उपाध्यक्ष एवं क्लब प्रधान सुमित मेहरा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस मौके पर रिशम मन्हास, राहुल मेहरा, पवन, संगम, मनीष, विशाली, निकिता, नितिन आदि भी मौजूद थे।