आवाज ए हिमाचल
शिमला। ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित होने जा रहे राज्य के पहले बल्क ड्रग पार्क को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य सरकार ने पहले ही इस पार्क के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। अब ऊना में पार्क के प्रस्तावित स्थल पर सिविल और स्टेट विंग को फंक्शनल करने के लिए काम शुरू हुआ है। इसके लिए पार्क की ह्यूमन रिसोर्स कमेटी आजकल ऊना के दौरे पर है। बल्क ड्रग पार्क के लिए बनाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कम सीईओ राकेश प्रजापति ने ऊना जाकर सिविल एक्सईएन और नायब तहसीलदार जैसे पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिए। राज्य सरकार की ओर से मिली अनुमति के अनुसार इन पदों को भरने के लिए रिटायर अधिकारियों को शुरुआत में दो साल के लिए लिया जा रहा है।
इसके लिए नियुक्ति की प्रक्रिया और सेवा शर्तें राज्य सरकार की ओर से पहले ही अधिसूचित की गई हैं। सोमवार को अधिशाषी अभियंता सिविल के पद के लिए तीन उम्मीदवारों और नायब तहसीलदार के पद के लिए दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए साक्षात्कार का अगला चरण पांच अगस्त, 2024 को तय किया गया है।
इस दौरान एडिशनल सीईओ तिलकराज शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग हमीरपुर संजय कुमार सोनी, एसडीएम हरोली राजीव कुमार, फाइनांशियल एडवाइजर बल्क ड्रग मनोज शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर अंशुल धीमान, सीनियर मैनेजर एचपीएसआईडीसी विक्रमजीत और मैनेजर जिला उद्योग केंद्र ऊना अखिल शर्मा मौजूद थे।