आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी। कोरोना महामारी के कारण कारोबार चौपट हो रहे हैं, अौर अब बर्ड फ्लू ने पाल्ट्री का काम करने वाले छाटे-छोटे दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया है। मुर्गा बिकने में भारी कमी अाई है। पिछले दस महीनों से दुकानदार वैसे ही बेरोजगारी झेल रहे हैं।अब जब व्यवसाय फिर से शुरू किया तो हालत यह हो गई कि बर्ड फ्लू ने सब चौपट कर दिया। दुकानदारों ने ने बताया कि पहले ही पिछले, 10 महीनों से करोना महामारी के कारण उनका व्यवसाय बंद पड़ा था जब कहीं से कुछ पैसों का जुगाड करके इस पोल्ट्री व्यवसाय को पुनः शुरू किया तो बर्ड फ्लू बिमारी ने दस्तक दे दी करोना काल में उनके जहां काम करने वाले मजदूर एवं कर्मचारियों को उन्होंने जैसे तैसे तनख्वाह दी, ताकि उनके मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
परंतु जैसे ही यह व्यवसाय उन्होंने पुनः शुरू किया तो बर्ड फ्लू बीमारी कि दस्तक ने उनकी उम्मीदों तथा अरमानों पर फिर से पानी फेर दिया। बड़े पोल्ट्री कारोबारी अनिल डोगरा, प्रदीप शर्मा, अजय बडोतरा, रोमी ठाकुर अन्य ने बताया कि यह बीमारी कब तक भारत में रहती हैं हमें कब इससे मुक्ति मिलती है इस बात का कहना अभी मुश्किल है किंतु आगामी दिनों में अगर यही हाल रहा तो उनको अपने कर्मचारियों को निकालना पड़ेगा तथा वह बेरोजगार हो जाएंगे और उनके खुद पर भी खुद की रोटी पर भी संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं।