आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। बी.एम.ओ. नूरपुर डॉ. दिलबर सिंह ने बताया कि बरसात में फैलने वाली बीमारियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से सतर्क तथा तैयार है। उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग से मिलकर पूरी तैयारी कर ली है तथा विभाग द्वारा रेगुलर पानी की टेस्टिंग की जा रही है।साथ में लोगों के घरों में सप्लाई होने वाले पानी की शुद्धता के लिए पानी में डालने वाली दवाइयों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।इसके अलावा पूरे डिपार्टमेंट जैसे हेल्थ वर्कर्स ,आशा वर्कर्स ,सुपरवाइजर्स , को हर तरह की ट्रेनिंग दे दी गई है तथा ये टीमें घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी हेल्थ सेंट्रो में जैसे पी.एच.सी. तथा सी.एच.सी.में सभी प्रकार की दवाइयां इत्यादि भी उपलब्ध करवा दी गई है ताकि बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।