बरमाणा पुलिस ने पकड़ी 895 ग्राम चुरा पोस्त,21 पेटी अंग्रेजी,दो पेटी बियर व 100 पेटी देशी शराब

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

04 जनवरी।बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ छेडी गई मुहीम में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार बरमाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक ही दिन में तीन अलग अलग मामलों में 895 ग्राम चुरा पोस्त , 21 पेटी अंगेजी , 2 पेटी बियर तथा 100 पेटी देशी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बरमाणा पुलिस की एक टीम ने आलसु पुल पर नाकाबंदी कर रखी थी तथा हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक कार HP 31C 4954 को जब इस टीम ने जांच के लिए रोकने का इशारा किया,तो कार चालक घबरा गया,जिस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब कार की जांच कि तो कार के डैस बोर्ड से एक लिफाफा मिला,जिसमे 895.54 ग्राम भुकी / चुरापोस्त पाया गया।आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त रमेश कुमार सपुत्र बसाखु राम निवासी सलापड़ तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी उम्र-50 वर्ष के रूप में हुई है।उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ बरमाणा थाने में NDPS एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।वहीँ बरमाणा पुलिस ने एक अन्य मामले में एक पिकअप गाडी से 19 पेटी अंगेजी शराब बरामद की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना कि एक अन्य टीम ने कैंची मोड़ पर शाम के समय नाकाबंदी कर रखी थी इस दौरान एक जीप पिक-अप HP24F 8011 आई, जब पुलिस टीम ने इस जीप की चेकिंग कि तो इसमें से 19 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का STERLING RESERVE (कुल 228 बोतले) बरामद हुई।इस जीप को देवराज पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव सिहड़ा बिलासपुर उम्र 22 साल चला रहा था।पुलिस ने HP EX ACT की धारा 39(1) Aके तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।तीसरे मामले में बरमाणा पुलिस की ही तीसरी टीम ने शुक्रवार शाम को चिट्टी गट्टी बरमाणा के पास एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक जीप पिक-अप HP30-9861 को रोका,जब पुलिस ने जीप चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि जीप में सब्जी है। जिस पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने जीप की जांच की तो जीप के उप्पर सब्जी के खाली क्रेट थे।पुलिस ने जब इसकी जांच पूरी तरह से की तो इन खाली क्रेट के निचे भारी मात्रा में शराब भरी थी,जब पुलिस ने इस शराब को को निकाला तो इसमें 100 पेटी देशी शराब VRV मार्का , 02 पेटी ROYAL STAG अंग्रेजी शराब तथा 03 पेटी बीयर बरामद हुई।आरोपी युवक की शिनाख्त सुरेश कुमार निवासी काण्डी चौकी तहसील नीरी , सुन्दरनगर जिला मण्डी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई।पुलिस ने HP EX ACT की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *