आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
24 अगस्त: उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बरधियाड के पंचायत भवन निर्माण मामला दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है । निर्माण हेतू भूमि चयन के मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं पंचायत वासियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम सीमा पर है। अब मामला केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व पूर्व सीएम पीके धूमल तक पहुंच गया है। एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला इस कद्र जारी है कि पंचायत प्रधान रीता देवी द्वारा पंचायत के कुछ लोगों पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह न केवल पंचायत के प्रधान व पंचायत सदस्यों और कर्मचारियों को धमका रहे हैं बल्कि उन्होंने ग्राम सभा की बैठक में भी बाधा डाली थी । इस बारे में उन्होंने बीडीओ नादौन को शिकायत पत्र भी दिया था ।
वहीं पंचायत के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों सतपाल, धर्मसिंह, नरेंद्र कुमार, महिंद्रा देवी, मीना कुमारी राजेन्द्र सिंह, कैप्टन मदन लाल, पुष्पेंद्र कुमार, ओंकार सिंह, नीलम कुमारी, संत राम, बलदेव राज आदि का कहना है कि प्रधान द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सब बेबुनियाद हैं।
यह केवल पंचायत वासियों को गुमराह करने के लिए बयान बाजी की जा रही है जबकि सच्चाई यह है कि वह पंचायत भवन के निर्माण हेतू भूमि चयन करने के लिए पंचायत वासियों की मांग को पूर्ण रूप से नजर अंदाज किया जा रहा है। इनका कहना है कि पंचायत प्रधान द्वारा भवन के निर्माण के लिए उस भूमि को अधिमान दिया जा रहा है जिसके लिए पंचायत के अधिकतर लोग सहमत ही नहीं है । पंचायत के इसी आरोप प्रत्यारोप के चलते पंचायत का यह प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिला और अपना शिकायत पत्र सौंपा ।
जिसमें बयान किया गया है कि पंचायत प्रधान द्वारा जिस तरह से मनमाने ढंग से पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन करने को अंजाम दिया जा रहा है उस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए एवं पंचायत भवन के निर्माण के लिए उस भूमि का चयन किया जाए जिसके लिए पंचायत के सभी लोग सहमत हों। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि पंचायत भवन के निर्माण हेतू भूमि चयन प्रकिया को अति शीघ्र संबंधित विभाग को कार्यवाही करके पूरा करने के आदेश दिए जाएं ।