बरधियाड पंचायत के भवन निर्मांण का मामला पहुँचा जिलाधीश दरबार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

                  बबलू गोस्वामी, नादौन

13 अगस्त । विकास खंड नादौन की नवगठित ग्राम पंचायत बरधियाड के पंचायत भवन निर्माण को लेकर पंचायत वासी पंचायत प्रधान के खिलाफ मुखर हो गए है । पंचायत भवन निर्माण के मामले को लेकर पंचायत के लोगों ने अब जिलाधीश हमीरपुर का दरबाजा खटखटाया है। एक शिकायत पत्र में जिलाधीश हमीरपुर से इस सारे मामले की जांच करने का आग्रह किया गया है कि आखिर संबंधित विभाग द्वारा क्यों नहीं इस पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण खसरा नंबर 212 मे किया जा रहा है जिसकी विकासखंड अधिकारी द्वारा 19 जून 2021 को पंचायत भवन के निर्माण के लिए जिलाधीश हमीरपुर को स्वयं रिपोर्ट भेजी है तथा जिलाधीश हमीरपुर द्वारा 30 जून 2021 को इस भूमि पर पंचायत भवन बनाने के लिए स्वीकृति भी दे दी है । इस जमींन के साथ रहने वाले लोगों एवम समस्त विभागों ने भी इस भूमि पर भवन निर्माण के लिए सबंधित विभाग के पास एनओसी भी दे दी है।

पंचायत वासियो ने यह भी कहा है कि अगर सबंधित विभाग इस पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण खसरा नंबर 212 पर नहीं करना चाहता है तो वह इसी पंचायत के बरधियाड गांव की खसरा नंबर 60 में पंचायत भवन के निर्माण के मामले को क्यों नजरअंदाज कर रहा हैं जिसके लिए भी पंचायत के लगभग सभी लोग सहमत है। पंचायत वासियों ने पंचायत प्रधान पर यह भी आरोप लगाया हैं उन्होंने जो पंचायत भवन के निर्माण के लिए खसरा नंबर 93 का जो प्रस्ताब संबंधित विभाग को पंचायत भवन के निर्माण के लिए भेजा है वह पंचायत द्वारा अबैध ढंग से डाला गया हैं तथा खसरा नंबर 93 की भूमि पर पंचायत के अधिकतर लोगों ने पंचायत भवन के निर्माण के लिए असहमति जताई है ।

पंचायत वासियों ने रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार एवम प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि पंचायत बरधियाड में पंचायत भवन के निर्माण के लिए जिस तरह से मनमाने ढंग से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है उस पर अंकुश लगाया जाए अन्यथा पंचायत वासी आने बाले विधासभा चुनावों का पूर्ण रूप से वहिष्कार करेंगे तथा पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेंगे ।

क्या कहते है प्रशासनिक अधिकारी

इस बारे में जब विकासखंड अधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल से बात की जाती है तो उनका कहना है जिस भूमि पर पंचायत भवन के निर्माण के लिए जिलाधीश हमीरपुर को उन्होंने रेपोर्ट भेजी थी वहां पंचायत भवन बनाने की पंचायत ने उन्हें भेजे प्रस्ताव के माध्यम से असहमति जताई है। अब पंचायत में पंचायत कार्यालय का कहाँ निर्माण किया जाएगा जो आम इजलास में पंचायत वासियों के फैसला होगा, सर्व मान्य होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *