आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी।जिला ऊना में पुलिस ने लगातार चिट्टे के मामलों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस लगातार चल रही कार्रवाई से चिट्टा माफिया की कमर टूट गई है। लेकिन अभी भी ज़िला पुलिस किसी बड़े माफिया को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। लेकिन चिट्टा पकड़ने की गति में तेजी जरूर आई है। अब ज़िला ऊना पुलिस ने मैहतपुर चौकी के तहत बनगढ़ के पास नशे की खेप बरामद की है।यहां पुलिस टीम ने विशेष नाका लगाया हुआ था। नाके के समीप एक वीरान जगह पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर HP78-2224 खड़ी हो गई, जिसमें एक युवक सवार था। पुलिस को गाड़ी चालक पर संदेह हुआ जब उससे पूछताछ की गई तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड में से 8.52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। जिस पर गाड़ी चालक 28 वर्षीय विवेक कुमार निवासी गांव व डाकखाना तलमेहड़ा तहसील बंगाणा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।