बद्दी: स्वास्थ्य शिविर में 204 लोगों का चैकअप कर वितरित की दवाइयां 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शांति गौतम, बद्दी। रविवार को विप्रो केयर व हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में गाँव बलयाना में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका सुभारम्भ बरोटिवाला पंचायत के उपप्रधान हितेंदर द्वारा दीप प्रजावलित कर किया गया।

उन्होंने ने बताया की विप्रो केयर व हुमाना पीपुल टू पिपुल मिलकर अच्छा कार्य कर रही है। इनका कार्य अति सराहनीय है। बदलते मौसम के परिवर्तन होने के कारण अनेक तरह की बीमारिया फ़ैल रही है, जिसका समुदाय पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। उसके बाद मून हॉस्पिटल डॉ. महेश ने बताया की स्वास्थ्य की संभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि समुदाय में कुछ लोग आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी जाँच नहीं करवा पाते हैं, ये स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बहुत जरुरी हो जाते हैं।

संस्था के परियोजना अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है, ताकि वो सभी स्वस्थ रह सकें। स्वास्थ्य जाँच शिविर में महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निविदिता ने बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया व मून हॉस्पिटल बरोटिवाला से समान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच की। भोजिया डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से दांतों की नि:शुल्क जाँच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 204 महिलाओं, बच्चों व समुदाय के सदस्यों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच व दवाइयों भी वितरित की गई।
इस शिविर के दौरान समुदाय के सदस्यों द्वारा काफ़ी सहयोग मिला। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान संस्था के कार्यकर्ता संदीप कुमार, कंचना, सुरभि शर्मा, सुमन बाला, बबिता चंदेल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *