आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
10 दिसंबर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलोपमेंट द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नंगल के वर्धमान कॉलोनी व राजपुरा के पंचायत घर में किया गया। शिविर में 200 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया। कोरोना नियमों का पालन करने के बाद ही कैम्प में जाने की इजाजत थी। शिविर में डॉक्टर अंजली गोयल,सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रीतू मल्होत्रा, महिला रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर अभिजीत अवस्थी व,
डॉक्टर दीक्षा दन्त रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा, रंजना, खुशबू, पिंकी वर्मा, जगदीप सिंह, परमजीत सिंह, रीना शर्मा आदि मौजूद रहे। शिविर में मरीजों को परामश के साथ-साथ निशुल्क दवाईया, शुगर, बीपी और वजन की भी जांच की गई। डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि लोग अंसतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामो में तनाव लेने से विभिन्न रोगों के चपेट में आते हैं। इनसे बचने के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचे करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। महिला,
रोग विशेषज्ञ रीतू मल्होत्रा ने उपस्थित लोगों को किशोरावस्था गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जागरुकता किया। इसके साथ- साथ खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां, पनीर, दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी बलजिंद्र सिंह ने कहा कि कैंपो के माध्यम से आम जनता को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जल्द ही संस्था चंडी ब्लॉक में भी स्वास्थ्य सेवाएं शुरु करने जा रही है ताकि ऊपरी क्षेत्र के ग्रामीणों को भी लाभ मिल सके ।