बद्दी में ‘सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य’ विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
         शांति गौतम ( बीबीएन )
10 नवम्बर। बुधवार को संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य” परियोजना में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विश्व टिकाकरण दिवस को मनाया गया। जिसमें सभी माताओं व धात्री, गर्भवती को टीकाकरण की जानकारी दी गयी। बताया गया कि टीकाकारण एक ऐसी प्रकिया है जिसके माध्यम् से किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले विकार या वायरस के खिलाफ मजबूत हो जाती है। टीका शरीर में मौजूद रक्त में घुलने के बाद स्वास्थ्य प्रतिरक्षा प्रणाली को एंटीबॉडी बनाते हुए बाहरी आक्रमण यानी वायरस के हमलों से सुरक्षित बनाने में मदद करता है।
टीकाकरण के बाद एंटीबॉडी बनने से वायरस या बैक्टीरिया जैसे कीटाणु कमजोर हो जाते हैं या खत्म हो जाते हैं या कमजोर कर देते हैं। जिससे व्यक्ति बीमारी का शिकार नहीं बन सकते हैं छोटे बच्चो का संपूर्ण टीकाकारण अवश्य करवाये. इससे गभीर बिमरिया जैसे : खसरा,पोलियो, टेट्नस, काली खांसी आदि बीमारियों से बचाता है। इस प्रकार कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने गाँव बिलवाली, निरगपुर थाना, चक्का बद्दी, भूपनगर, धमपुर, बौनी बस्ती, में सभी लोगो को जागरूक किया गया और टीकाकारण को मनाया गया। जसवन्त कसाना परियोजना अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *