बद्दी में बिना लाइसैंस नकली दवाइयां बनाने वाली निजी कंपनी सीज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, बद्दी। ड्रग विभाग ने बिना लाइसैंस के फर्जी दवाइयां बनाने पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ लगती पंचायत में स्थित एक फूड प्रोडक्ट कंपनी को सीज कर दिया है और कंपनी में मिली नकली दवाइयों को जब्त कर लिया है। ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश नवनीत मरवाहा ने बताया कि बद्दी के थाना गांव में स्थित एक कंपनी मैसर्स एक्लीम फॉर्म्युलेशन में नकली दवाएं भारी मात्रा पकड़ी गईं। इस कंपनी के पास खाद्य लाइसैंस था लेकिन यह अन्य नामी कंपनियों के नाम पर फर्जी दवाइयां बना रही थी। राज्य ड्रग नियंत्रक विभाग ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कंपनी को सीज कर दिया है। कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत को सूचित कर दिया गया है। एक माह के भीतर यह दूसरा मामला ड्रग विभाग ने पकड़ा है।

विभाग के औषधि निरीक्षक लवली ठाकुर ने इस संबंध में राज्य औषधि नियंत्रक नवनीत मारवाह को सूचित किया। राज्य औषधि नियंत्रक ने तुरंत एक टीम गठित की जिसमें ड्रग इंस्पैक्टर अनूप शर्मा, लवली ठाकुर, ललित कुमार, सुरेश कुमार, रजत कुमार और अक्षय ने कंपनी में दबिश दी। वीरवार की रात के समय पुलिस और गवाहों के साथ ड्रग इंस्पैक्टरों की टीम ने मैसर्ज एकलाइम फॉर्म्युलेशन परिसरों पर छापा मारा। उस समय फर्म का मालिक गिरिराज तोमर परिसर में मौजूद नहीं थे और परिसर में लगभग 10 कर्मचारी मौजूद थे। कब्जाधारी सूचना देने के बावजूद जांच में शामिल होने के लिए नहीं आया। इसलिए परिसर में कर्मचारियों, गवाहों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया।

इसके अलावा यह पाया गया कि फर्म के पास एफएसएसएआई की ओर से जारी खाद्य लाइसैंस हैं और उसके पास कोई दवा निर्माण लाइसैंस नहीं है। तलाशी के दौरान टीम ने फर्म के परिसर के पास के परिसरों और दुकानों से नीचे एलोपैथिक दवाएं बरामद कीं। जिसमें ग्लेनमार्क कंपनी की 301 टेलमा एच की 301 टैबलेट, बेच नंबर प्रिंट करने के ग्लेनमार्क कंपनी की रबर स्टिरियो 28 नंबर, टेलमा एच टैबलेट की पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रिंटेड फॉयल. टेलमा एच टैबलेट की पैकिंग के दौरान खाली स्ट्रिप और स्कैप, दवाई के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन सीज की गई। इसके साथ टेलमा एच टैबलेट के सैंपल भी लिए गए।

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि बरामद दवाओं, मुद्रित पैकिंग सामग्री, रबर स्टीरियो और स्क्रैप को परिसर से जब्त किया गया। चूंकि नकली दवाओं के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली सभी मशीनरी और उपकरणों को जब्त करना संभव नहीं था, इसलिए परिसर को श्रमिकों, गवाहों और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सील कर दिया गया था। नकली दवाओं की बिक्री के लिए निर्माण, लाइसैंस के बिना दवाओं के निर्माण आदि का मामला अपराधियों के खिलाफ प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत धारा 18(सी), धारा 18(ए)(द्ब) के साथ पठित 17बी, 18(ए) आदि के तहत दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *