आवाज़ ए हिमाचल
बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मैग्नाटेक एंटरप्राइजेज कंपनी अरसे से नकली दवा के कारोबार को अंजाम दे रही थी। प्राधिकरण की पड़ताल में सामने आया है कि उक्त कंपनी से कई राज्यों को नकली दवा की आपूर्ति की जा रही थी। फिलवक्त कंपनी मालिक फरार है अब उसे 19 जुलाई को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने 55 लाख कीमत की नकली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है, मैनकांइड व इंटास के ब्रांड नाम से मैग्नाटेक एंटरप्राइजेज में निर्मित मल्टीविटामिन व मधुमेह के उपचार की नकली दवाओं की खेप को ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम और कंपनी के परिसर से जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण को सूचना मिली थी की बद्दी में नकली दवाओं का निर्माण कर दिल्ली सप्लाई भेजी जा रही है, इसी कड़ी में पड़ताल शुरू की तो कुछ साक्ष्य मिले जिसके आधार पर बद्दी के साई रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी आरएस रोडलाइन के गोदाम में दबिश दी और भारी मात्रा में नकली दवाओं की बरामदगी हुई।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने खुलासा किया की यह खेप मैग्राटेक एंटरप्राइजेज के परिसर से उठाई गई है। जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने मैग्नाटेक एंटरप्राइज बद्दी में छापामारी की और बड़ी तादाद में इनप्रोसेस्ड टेबलेट का स्टॉक, नकली दवाओं के ब्लिस्टर स्क्रैप बरामद किया। इस दौरान उस वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है, जिसमें कंपनी में निर्मित नकली दवाओं का परिवहन किया गया था। नकली दवाओं की खेप मध्य दिल्ली स्थित होलसेल की दुकान के लिए भेजी जा रही थी, इसके अलावा कुछ दवाओं का विपणन हरियाणा में भी किया जाना था।