आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
02 दिसंबर।बद्दी स्थित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में वीरवार को क्षेत्रीय सलाहकार समिति की चौथी बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (तकनीकी शिक्षा), हिमाचल प्रदेश सरकार ओंकार चंद शर्मा ने की।इस समिति में हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों,उद्योगों, शिक्षाविदों आदि ने समिति के सदस्यों के तौर पर हिस्सा लिया। डीसी सोलन कृतिका कुलहरी, ऋचा वर्मा,कुमुद सिंह,विवेक चंदेल निदेशक (तकनीकी शिक्षा), तकनीकी शिक्षा निदेशालय, सुंदरनगर ,प्रो टीआर भारद्वाज, कुलपति सलाहकार, बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजीज, बद्दी मौजूद रहे।ओंकार चंद शर्मा ने सिपेट में चल रही गतिविधियों का मुआयना किया एवं प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से बात की। उन्होने सिपेट में चल रही सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी गतिविधियों की सराहना की। उन्होने बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से सिपेट को भरपूर सहयोग देने की बात कही एवं महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होने सिपेट के लंबी अवधि के पाठयक्रमों जिसमें हिमाचल प्रदेश के छात्रों के लिए 85 प्रतिशत सीटें आरक्षित है को भरने के लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल को सिपेट का सहयोग करने के लिए कहा । क्षेत्रीय सलाहकार समिति ने बैठक के दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की बैठक के दौरान कुमुद सिंह एवं सिपेट बद्दी के बीच 150 छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए ज्ञापन समझौता पर हस्ताक्षर किए गए,जिसमें हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्रों को उद्योगों में आसानी से नौकरी मिल जाती। सिपेट पहले भी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण पाठयक्रमों में 200 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है। बद्दी के निदेशक एवं प्रमुख ने क्षेत्रीय सलाहकार समिति को सिपेट की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।