आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
10 दिसंबर। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) बद्दी में शुक्रवार को खेल सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर तहसीलदार बद्दी परमानंद रघुवंशी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। वही समारोह में विशेष अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर रहे। सिपेट में हर साल की तरह इस साल भी नवंबर व दिसंबर के महीने में छात्रों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे की बैडमिंटन, क्रिकेट, दौड़, चेस, कैरम बोर्ड, आदि का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिताएं की शुरुवात 06 से 10 तक आयोजित की गई।
12 प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा छात्रों ने भाग हिस्सा लिया। इसी अवसर पर हिमाचल प्रदेश की सरकारी आईटीआई सोलन के छात्रों के 2 सप्ताह के सीएनसी मिलिंग मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह भी किया गया। मुख्य अतिथि परमानंद रघुवंशी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि तकनीकी शिक्षा के माध्यम से हम बहुत आगे तक जा सकते हैं । इसलिए हमें आधुनिक तकनीक के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होने सिपेट परिसर में स्थापित मशीनों का दौरा करने के उपरांत कहा की सिपेट में अत्याधुनिक मशिने उपलब्ध है।
जिसके लिए उन्होने संस्थान की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पने सभी खिलाड़ियों को खेलो में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रख सकते है। उन्होने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ आपको खेल के क्षेत्र में भी रुचि लेनी पड़ेगी और खेलो को भी एक केरियर के रूप लिया जा सकता है। वही विशेष अतिथि योगराज ठाकुर ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन रघु शर्मा ने किया । इस अवसर पर नरेश कुमार शर्मा, पुनीत भार्गव, धर्मवीर, राज कुमार आदि अन्य प्रशिक्षकगण मौजूद रहे।