आवाज़ ए हिमाचल
02 मई। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी के संचालक के खिलाफ ऑक्सीजन की सप्लाई में सरकार के नियमों के तहत गैर क़ानूनी कार्य करने पर मामला दर्ज किया।ऑक्सीजन गैस की सप्लाई पर निगरानी के लिए बनाई कमेटी ने बीबीएन की सभी ऑक्सीजन गैस कंपनियों में औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान इंडो गैस कंपनी के रिकॉर्ड में कमियाँ मिलीं।संचालक पर आरोप है कि यहां से सरकार के आदेशों के मुताबिक सप्लाई नहीं हो रही।
कंपनी संचालक ने अस्पतालों के बजाय अन्य लोगों को सप्लाई कर दी। गैस की कालाबाजारी के चलते कमेटी ने उपायुक्त सोलन केसी चमन को इसकी रिपोर्ट दी। उपायुक्त ने एसपी बद्दी को कंपनी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।