आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। गोल्डन वैली स्कूल बद्दी के प्रांगण में अग्निशमन विभाग की ओर से आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल रुचि दुबे ने बताया कि शिविर में अग्निशमन विभाग बद्दी के पदाधिकारी जोगिंदर कुमार एवं उनके दल के अन्य सदस्यों ने बच्चों को जागरूकता प्रदान की। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों व बच्चों को सिखाया की विभिन्न प्रकार से अगर हम कभी आग में फस जाए तो किस प्रकार हम अपना बचाव करें।
उन्होंने बच्चों को आग बुझाने वाले विभिन्न प्रकार के सिलेंडर के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त एकत्रित समूह को उनके प्रयोग के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि घर में प्रयोग होने वाले सिलेंडर से निकलने वाली गैस में आग लगने पर कैसे नियंत्रित किया जाए।
इस बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। शिविर में छात्रों को बताया गया कि पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर रखकर उससे कैसे आग बुझाई जा सकती है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक भजन सिंह ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सबसे पहले जागरूकता आवश्यक है और जागरूकता से ही हम आग से होने वाले नुकसान से बच सकेंगे।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रुचि दुबे, सतीश, अंजना कुमारी, परविंदर कौर, कुलश्रेष्ठ , प्रवीण, शालिग्राम, गुरदयाल, ओम प्रकाश, लवली, स्तुति अन्य शिक्षक गण व सभी छात्र मौजूद रहे।