बद्दी के दशहरा ग्राउंड में ब्लास्ट; मैदान की दीवार सहित साथ लगते घरों के शीशे टूटे

Spread the love

भाजपा नेताओं पर SDM से दुर्व्यवहार का आरोप, थाने पहुंचा मामला

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। सोमवार को बद्दी के दशहरा ग्राउंड में बारूद में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मैदान में दशहरा को लेकर पुतला बनाया जा रहा था। धमाके से मैदान की दीवार सहित आस-पास के घरों के शीशे तक टूट गए हैं। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को प्रशासन को दी। दमकल विभाग की टीम ने वहां लगी आग पर काबू पाया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस कमेटी द्वारा यह पुतला बनवाया जा रहा था, उसके पास लाइसेंस है या नहीं। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान आस-पास काेई मौजूद नहीं था।

इस मौके पर ब्लास्ट के मामले में जांच करने पहुंचे एसडीएम महेंद्र पाल से नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, पति पार्षद व पूर्व नगर परिषद की अध्यक्षा के पति ने दुर्व्यवहार भी किया और भाजपा के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए। इस पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत पति पार्षद खुद पुलिस की गाड़ी में बैठ पुलिस थाना बद्दी पहुंचे, जिसमें नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष जस्सी चौधरी, उपाध्यक्ष मान सिंह मैहता, पति पार्षद संजीव ठाकुर व पति पार्षद गुरमेल चौधरी शामिल हैं।

एसडीएम ने बताया कि ब्लास्ट मामले की जाँच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जहां ब्लास्ट हुआ है वहां दशहरा को होने वाले कार्यक्रम हेतु पुल्ले बनाए जा रहे हैं। ब्लास्ट होने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *