बद्दी के गुल्लरवाला निवासी विशाल ने पास की यूपीएससी की परीक्षा,गांव में जश्न का माहौल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

24 सितंबर।बद्दी के निकट गुल्लरवाला पंचायत उस समय चर्चा में आ गई, जब उसके एक युवा विशाल चौधरी ने भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली और 665वां रैंक प्राप्त किया।उन्होंने तीसरे प्रयास में ये अनमोल सफ़लता पाई है। गुल्लरवाला निवासी आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात भाग सिंह चौधरी के घर 20 मार्च 1995 को पैदा हुए विशाल ने 10वीं की शिक्षा औरोबिंदो स्कूल से पास की और जमा दो चंडीगढ़ के सेक्टर 35 के मॉडल स्कूल से पास की।उसके बाद बीकॉम श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पास करने उपरांत एमकॉम दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास की। उसके बाद विशाल ने 2018 में जेएसआर नेट क्वालीफाई किया। अब तीसरी बार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके दूंन विस् का नाम रोशन किया है। विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।उन्होंने कहा कि अगर दिल से मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नही है।उनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करना है। पिता भाग सिंह ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से समाज और विभाग में जो सेवा की है उसका फल हमें हरिपुर बाबा जी की कृपा से मिला है। विशाल शनिवार को बद्दी आएंगे जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *