आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
26 अक्तूबर । ग्राम पंचायत भेहड़ी के गांव कनोयला उपरला कानोयला नीचला में एयरटेल एवं जिओ का सिग्नल न आने से सैकड़ों उपभोक्ताओं में कंपनी के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीण राम सिंह मान सिंह, परमानंद रोशन, रामराज, शेर सिंह, मनोज कुमार,कमल कुमार राज संतोष,चंपा देवी,कमला देवी, फूला देवी, किरण, सरोज एवं अन्य सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया की विगत कई माह से हमारे गांव में एयरटेल एवं जिओ का सिग्नल ना आने से हमारे मोबाइल फोन शो पीस बनकर रह गए हैं जबकि हमने सेल में पांच ₹500 से 1000 रूपये के रिचार्ज करवा रखें हैं ।
तथा हमारे सिग्नल न होने की वजह से हमारी राशि बेकार हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों पूरब जनप्रतिनिधियों एवं युवक महिला समाजिक धार्मिक तमाम संगठनों के अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन एवं कंपनी के जीएम से मांग की है की उक्त गांव का दौरा कर सिग्नल की उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि लोगों के लोगों की राशि बेकार ना हो और ग्रामीण दोनों कंपनियों की बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकें।