जिला खेल अधिकारी सोलन सविंद्र ने किया शुभारंभ
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। हिमाचल प्रदेश की 19वीं राज्य स्तरीय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी सोलन सविन्द्र के द्वारा आईईसी यूनिवर्सिटी सोलन स्थित बद्दी में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. आर सिंह, रजिस्ट्रार विनोद कुमार, डीन अकैडेमिक अफेयर डॉ. विजय आदि उपस्थित रहे।
वहीं, हिमाचल प्रदेश वुशु संघ के महासचिव पीएन, वुशु संघ सोलन के अध्यक्ष जतिंदर, प्रधान आनंद, महासविच श्याम लाल, कोषाध्यक्ष हरेदव, महासविच जिला कुल्लू के लूदर चन्द, महासविच कांगड़ा पवन, महासविच मंडी खेम चंद, राज्य कार्यालय सचिव रमेश कुमार राज्य कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद, हेम राज उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेष के आठ जिलों से लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता आईईसी विश्वविद्यालय में दो दिन चलेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन 52 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला से मार्शल, 56 किलोग्राम वर्ग में मंडी से इशांत, 60 किलोग्राम वर्ग में शिमला से भरतभूषण, 65 किलोग्राम में मंडी से उत्तम चंद, 70 किलोग्राम में सोलन से अजय कुमार, 75 किलोग्राम वर्ग में मंडी जिला से चंद्रेश कुमार, 80 किलोग्राम वर्ग में सोलन जिला से करणदीम सिंह, 90 किलोग्राम वर्ग में मंडी से तरणप्रीत सिंह विजयी रहे।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सविन्द्र ने बच्चों को अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ ही खेलें खेलनी चाहिएं, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने इस अवसर खेलों के सफल आयोजन के लिए आईईसी विश्वविद्यालय सोलन, हिमाचल प्रदेश वुशु संघ और जिला सोलन वुशु खेल संघ को बधाई दी।