आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं। जिस वजह से यहां कई भूस्खलन जोन बन गए हैं। शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर हुए भूस्खलन की चपेट में एक होटल आ गया। यहां हाईवे पर मौजूद तीन मंजिला होटल का एक हिस्सा नीचे की ओर भूस्खलन होने से ढह गया।
जोशीमठ में पिछले दिनों बदरीनाथ हाईवे पर झड़कुला के समीप भूस्खलन होने के चलते एक निजी होटल भी खतरे की चपेट में आ गया था, जिसका एक हिस्सा शनिवार को ढह गया। खतरे को देखते हुए शनिवार को थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर,
जाकर होटल व उक्त स्थान को खाली कर सुरक्षा घेरा बना दिया है। खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से होटल को पूर्व में ही खाली करवा दिया गया था।